नेकां सरकार पर बाली भगत का हमल, कहा विभागीय असंगति प्रशासनिक विफलता का संकेत
- Neha Gupta
- Nov 29, 2025

जम्मू, 29 नवंबर । नेशनल कॉन्फ्रेंस नेतृत्व वाली उमर अब्दुल्ला सरकार पर वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सरकार अपने ही विभागों पर नियंत्रण रखने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय प्रमुख बिना मंत्रियों से सलाह किए बड़े फैसले ले रहे हैं जिससे गंभीर प्रशासनिक विफलता उजागर होती है। बाली भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनकी पार्टी लगातार जिम्मेदारी को एलजी प्रशासन पर डालते हैं जबकि संबंधित विभाग सीधे तौर पर उनके मंत्रियों के अधीन हैं। हाल ही में जम्मू में एक पत्रकार के घर पर हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार विवादों के समय खुद को जिम्मेदारी से अलग करने की कोशिश करती है।
उन्होंने कहा कि अगर मंत्रियों को अपने विभागों में हो रहे कार्यों की जानकारी नहीं है, तो यह प्रशासन के ढांचे के ढहने का संकेत है। और अगर जानकारी होने के बावजूद वे दूसरों पर दोष डालते हैं तो स्थिति और भी चिंताजनक है।
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि एनसी सरकार राज्य में अधिकार और पुनर्गठन की मांग तो करती है लेकिन बुनियादी शासन अनुशासन भी प्रदर्शित नहीं कर पा रही। उन्होंने सवाल किया कि जब मंत्रियों और विभागीय प्रमुखों के बीच समन्वय नहीं है तो यह सरकार बड़े दायित्व कैसे संभाल सकती है। भगत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग स्पष्ट, उत्तरदायी शासन की उम्मीद करते हैं, न कि बहानों और भ्रम पर आधारित राजनीति की। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी निर्णय प्रक्रिया की जवाबदेही लेनी चाहिए और हर विवाद में दूसरों को दोष देने की प्रवृत्ति छोड़नी चाहिए, क्योंकि “जवाबदेही शीर्ष स्तर से शुरू होती है।



