बलिया शहर के प्रमुख चौराहों से हटेंगे विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

बलिया, 19 मार्च (हि.स.)। रोजाना जाम से जूझ रहे शहर के प्रमुख चौराहों को चौड़ा किया जाएगा, ताकि आवागमन सुचारु रूप से चलता रहे। इसके लिए नगर पालिका परिषद और जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शहर की सूरत संवारने के लिए बीड़ा उठाया है। इसमें उनका सहयोग मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने विद्युत विभाग और कार्यदायी संस्था के साथ बलिया नगर पालिका के प्रमुख चौराहों के सुंदरीकरण के लिए निरीक्षण किया। एडीएम त्रिभुवन ने बताया कि हमने पाया कि कुछ प्रमुख चौराहों से विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करना आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिन चौराहों को चौड़ा किया जाना जरूरी है, उनमें से टीडी कॉलेज चौराहा सबसे अहम है। यहां के पोल और ट्रांसफार्मर को शिफ्ट कर चौराहे को चौड़ा किया जाएगा। साथ ही कुंवर चौराहा, एनसीसी तिराहा, जगदीशपुर, बिशुनीपुर चौराहा से भी पोल हटाया जाएगा। शहर के व्यस्ततम हनुमान मंदिर तिराहा और बाबा बालेश्वर मंदिर तिराहा के ट्रांसफार्मर और पोल को भी हटाकर चौड़ा किया जाएगा, ताकि दर्शनार्थियों को जाम से निजात मिल सके। वहीं चंद्रशेखर आजाद चौक के पोल को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन चौराहों से विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर हटने से काफी हद तक जाम से मुक्ति मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी