बलरामपुर में नेपाल सीमा पर अलर्ट

Nepal Seema gateVahanon ki jaanch Karti SSB team

एसएसबी वा पुलिस टीम ने बढ़ाई निगरानी

बलरामपुर , 9 सितंबर (हि.स.)। नेपाल में चल रहे विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए जनपद बलरामपुर के नेपाल सीमा जरवा कोइलाबास पर पुलिस और एसएसबी अलर्ट मोड में हैं। आओ-जाने वाले लोगों की कड़ी जांच की जा रही है।

सीमा पर कोयलाबास इलाके में शांति बनी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को नेपाल के कोयलाबास में हामी नेपाली संस्थान द्वारा विरोध-प्रदर्शन किए जाने की संभावना है।

अपर पुलिस अधीक्षक बृजनंदन राय ने बताया कि जनपद से सटी नेपाल की स्थिति को लेकर सीमा कोयलाबास पर नजर बनी हुई है। यहां स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है। एहतियातन पुलिस और एसएसबी की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है तथा सीमा के सभी रास्तों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। नेपाल जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर कसौधन

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन

   

सम्बंधित खबर