मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण* 

रायबरेली, 28 नवम्बर (हि.स.)। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को रायबरेली में अमृत योजना की परियोजनाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने एक फ़र्म के खिलाफ ब्लैक लिस्ट की कार्यवाही का भी आदेश देते हुए बचे काम को जल्द पूर्ण करने का आदेश दिया। उन्होंने गोडवा गदियानी स्थित सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट (18 एम०एल०डी० क्षमता, एस०बी०आर० तकनीक आधारित) का निरीक्षण किया।

मुख्य सचिव ने सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट पर निर्मित प्रशासनिक भवन के मीटिंग हाल में योजना के मुख्य पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्य अभियन्ता उप्र जल निगम (नगरीय) लखनऊ द्वारा 18 एम०एल०डी० क्षमता के एसटीपी का निर्माण मेसर्स घारपुरे इन्जी० एण्ड कान्स्ट्रक्शन प्रा०लि०, पुणे द्वारा वर्ष 2022 में पूर्ण कर दिसम्बर-2023 में नगर पालिका परिषद, रायबरेली को हस्तान्तरित किया गया है तथा सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की ब्रान्च सीवर लाइनों के कार्य मेसर्स के०के० स्पन इण्डिया लि०, फरीदाबाद (हरियाणा) द्वारा किये जा रहे है, जिसकी लागत रू0 168 करोड़ है, जिसके अंतर्गत 178 किमी० सीवर लाइन बिछया जाना प्रस्तावित है, जिसके सापेक्ष 110 किमी० सीवर लाइन के कार्य किये जा चुके हैं तथा लक्ष्य को पूर्ण करने के सापेक्ष 14 किमी0 सीवर लाइन बिछाया जाना शेष है। जिसमें 4 किमी० सीवर लाइन ट्रेन्चलेस विधि से किया जाना अपरिहार्य है।

इस दौरान विधायक सदर ने अवगत कराया कि विधान सभा क्षेत्र सदर में लगभग 10 किमी० सड़क पुर्नस्थापना का कार्य शेष है। जिस पर मुख्य सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि मेसर्स के०के० स्पन इण्डिया लि० के विरूद्ध अनुबन्ध के आलेख में ब्लैक लिस्टिंग की कार्यवाही कराते हुये अवशेष कार्य हेतु अग्रिम कार्यवाही करायी जाये। मुख्य सचिव द्वारा सीवरेज शोधन संयत्र (एसटीपी) का निरीक्षण किया गया। जिस पर इनलेट बीओडी के बारे में अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (नगरीय) द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 70-100 मिली० बीओडी प्राप्त हो रही है। प्लान्ट पूर्णतया क्रियाशील है व प्लान्टस से मानक अनुरूप पैरामीटर प्राप्त हो रहे हैं तथा आउटलेट पर ≤10 बीओडी प्राप्त है। मुख्य सचिव द्वारा ओ०सी०एम०एस० को देखा गया, जो क्रियाशील पाया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, मुख्य अभियन्ता (ल०क्ष०) उ०प्र० जल निगम (नगरीय) अधिशासी अभियन्ता. जल निगम (नगरीय) तथा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद रायबरेली मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे

   

सम्बंधित खबर