हिसार : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड नंबर-29 से बलविंदर सिंह हुए विजयी
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
हिसार, 19 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के वार्ड नंबर-29 के चुनाव में बलविंदर सिंह ने जीत दर्ज की है। एचएसजीएमसी चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ज्योति मित्तल ने रविवार को बताया कि चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ तथा इसका परिणाम जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि विजेता रहे उम्मीदवार बलविंदर सिंह को 2254 वोट मिले है।वार्ड के मतदान के लिए 10 बूथ स्थापित किए गए थे। इनके लिए 10 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई थी। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में 5 सदस्य थे, इनमें एक पंजाबी सब्जेक्ट के टीचर की भी तैनाती थी। मतदान की प्रक्रिया के बाद काउंटिंग की प्रक्रिया एआरओ ने करवाई। रिपोर्ट्स के बारे में चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ज्योति मित्तल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुई। मतदाताओं ने उत्साह और लोकतांत्रिक भावना के साथ चुनाव में भाग लिया। एसडीएम ज्योति मित्तल ने बताया कि बलविंदर सिंह को 2254 वोट, इकबाल सिंह को 1194, इन्द्रजीत सिंह को 9 वोट, सुखसागर सिंह को 397, हरपाल सिंह को 267 वोट, केहर सिंह को 35, भूपिंदर कौर को 206, मंजीत सिंह को 473 व नोटा को 14 वोट प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि कुल वोट का आंकड़ा 4849 रहा। वार्ड नम्बर 29 के बूथों की अगर बात करे तो भिवानी के बवानी खेड़ा में एक, हिसार के हांसी में एक, नारनौंद के मोठ करनैल में एक, उकलाना में भी एक और हिसार सिटी में एक बूथ बनाया गया था। इसी तरह फतेहाबाद के टोहाना में 2 बूथ, भोडिया खेड़ा गांव में एक, पिरथला में भी एक बूथ और जमालपुर शेखां गांव में भी एक बूथ बनाया गया था। कुल वोट प्रतिशत की बात करे तो 68.02 प्रतिशत रहा। इनमें पुरुष मतदाता 2084 जबकि महिला मतदाताओं की बात करे तो 2765 वोट पोल हुए। कुल वोट की अगर बात करे तो यह आंकड़ा इस वार्ड में 7129 वोट है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर