दिल्ली विधानसभा से जुड़ी अधिसूचना जारी, नामांकन की प्रक्रिया शुरू
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके बाद से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
चुनाव आयोग ने 7 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में विधानसभा से जुड़े चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी।
दिल्ली में प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुकाबला है। वहीं, कांग्रेस पार्टी भी चुनावी मैदान में है।
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब 17 जनवरी तक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकते हैं। 18 जनवरी को नामांकन की जांच की जाएगी। 20 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 5 फरवरी को सभी सीटों के लिए मतदान होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा