बांग्लादेश में बंगबंधु के आवास की ईंट से ईंट बजा दी गई, अंतरिम सरकार तमाशबीन
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/ad5a8eb0ccebb09ebbbeed9e7afdf767_171955300.jpg)
ढाका, 06 फरवरी (हि.स.)। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता और मुल्क के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के आवास (धानमंडी-32) का बड़ा हिस्सा गिराया जा चुका है। कल रात से बवाल जारी है। रात को इस घर में आग भी लगा दी गई। आज सुबह साढ़े 08 बजे भीड़ बुलडोजर के माध्यम से बंगबंधु के आवास को पूरी तरह गिराने में आमादा दिखी। इस दौरान अंतरिम सरकार और पुलिस हाथ पर हाथ धरे नजर आई।
बांग्लादेश के अखबार प्रोथोम अलो की खबर के अनुसार, सुबह लोग बुलडोजर और अन्य उपकरणों से घर को गिराते रहे। भीड़ में शामिल लोगों में से कुछ ने कहा कि वह हसीना से जुड़ी हर स्मृति को जमींदोज कर देंगे।
द डेली स्टार के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने आज पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का पुतला भी फूंका। शेख मुजीब और उनके परिवार के नाम पर रखे गए बेगम रोकेया विश्वविद्यालय रंगपुर हॉल पर लगी नेमप्लेट उखाड़ कर फेंक दी। बांग्लादेश के संस्थापक राष्ट्रपति शेख मुजीब को बंगबंधु (राष्ट्रपिता) के नाम से जाना जाता है। प्रदर्शनकारियों ने कारमाइकल कॉलेज और डीसी ऑफिस चौराहे पर भी तोड़फोड़ की। विरोध-प्रदर्शन रोकेया विश्वविद्यालय परिसर से शुरू हुआ। प्रदर्शनकारियों ने शेख मुजीब का एक भित्तिचित्र तोड़ने के बाद परिसर के कुछ हिस्से पर बुलडोजर चला दिया। इस परिसर को ओपन स्टेज (मुक्तोमोनचो) घोषित कर दिया। उन्होंने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान हॉल का नाम बदलकर बिजॉय 24 हॉल कर दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कारमाइकल कॉलेज तक मार्च किया। भीड़ ने कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर शेख मुजीब की एक प्रतिमा को हथौड़ों और कुल्हाड़ियों से वारकर गिरा दिया। इसके अलावा डीसी कार्यालय चौराहे पर लगी प्रतिमा पर बुलडोजर चलवा दिया। इस स्थल का नाम बदलकर स्वाधीनता छत्तर (स्वतंत्रता चौक) कर दिया गया और वहां अबू सईद के बैनर लगाए गए। अबू की 16 जुलाई को सामूहिक विद्रोह के दौरान पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। विध्वंस के बाद अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने और कथित राज्य हिंसा के लिए न्याय की मांग करते हुए बड़ा जुलूस रंगपुर से होकर गुजरा। फिलहाल, कानून प्रवर्तन और विश्वविद्यालय अधिकारियों ने घटना के संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद