बांग्लादेश के राष्ट्रपति और अंतरिम सरकार प्रमुख ने भाषा आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

ढाका, 21 फरवरी (हि.स.)। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन और अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस ने आज अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस और शहीद दिवस के अवसर पर केंद्रीय शहीद मीनार पर पुष्पांजलि अर्पित करके भाषा आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति शहाबुद्दीन गुरुवार रात ठीक 11:59 बजे शहीद मीनार पहुंचे और घड़ी में 12:01 बजते ही पुष्पांजलि अर्पित की। बांग्लादेश में आज सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

ढाका ट्रिब्यून समाचार पत्र की खबर के अनुसार, इस अवसर पर ढाका विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। इसके तुरंत बाद अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार यूनुस ने शहीद मीनार पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य सलाहकार के उप प्रेस सचिव अबुल कलाम आजाद मजूमदार ने कहा कि ढाका विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नियाज अहमद खान ने मुख्य सलाहकार के आगमन पर उनका स्वागत किया।

इससे पहले एक संदेश में यूनुस ने कहा, ''शहीद दिवस और अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर मैं बांग्ला सहित दुनिया की सभी भाषाओं के आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देता हूं। वर्ष 2000 से बांग्लादेश और यूनेस्को संयुक्त रूप से इस दिवस को उचित तरीके से मना रहे हैं। इस वर्ष का यूनेस्को विषय 'सतत विकास के लिए भाषाओं को महत्व दें' उचित है।''

उन्होंने कहा कि जुलाई विद्रोह के माध्यम से स्थापित अंतरिम सरकार राष्ट्र और उसकी भाषाओं की गरिमा की रक्षा के लिए लगातार काम कर रही है। सूचना प्रौद्योगिकी में बांग्ला भाषा का उपयोग किस तरह किया जाए, इस पर काम किया जा रहा है। विभिन्न जातीय समूहों की मातृभाषा में पाठ्य पुस्तकें निःशुल्क वितरित की जा रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

   

सम्बंधित खबर