जींद : दुकानदार को क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा दे ठगे पौने पांच लाख

जींद, 14 फ़रवरी (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने दुकानदार को ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा दे लगभग पौने पांच लाख रुपये ठगने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुलाना निवासी अशोक कुमार ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह करियाणे की दुकान चलाता है। गत आठ फरवरी को उसके फोन कॉल आई।

कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसे आईसीआईसी बैंक कस्टमर केयर से बताया। जिसने क्रेडिट कार्ड बनवाने के बारे में पूछा। जिसके बाद उसे लिंक भेजा गया। जिसमें जो जानकारी मांगी गई, वह उन्हें भरता चला गया। फिर उसने उसके एचडीएफसी तथा एक्सिस बैंक के दो क्रेडिट कार्ड की फोटो भेजी। कुछ समय के बाद उसके खाते से रुपये कटने के मैसेज आने शुरु हो गए। जब तक वह अपने खाते को बंद करवाता, तब तक उसके खाते से चार लाख 74 हजार 532 रुपये निकल चुके थे। साइबर थाना पुलिस ने दुकानदार अशोक की शिकायत पर अज्ञात लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर