हिसार : बागवानी लगाने के नाम पर डेरा संचालक से लाखाें की धाेखाधड़ी,दो काबू
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/f9f5abab16e9f6f723653f0beb1cecdf_2073862359.jpg)
हिसार, 8 फरवरी (हि.स.)। हांसी सदर थाना पुलिस ने बागवानी लगाने के नाम पर 2 लाख 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गांव गोस्साएं निवासी गोविन्द व नशापुर गांव निवासी कमल के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने कुछ दिन पहले अपने दोस्त के साथ मिलकर ढाणी कुतुबपुर निवासी महाराज सत्यप्रकाश से डेरे में बागवानी लगवाने के नाम पर 2 लाख 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली थी। सदर थाना हांसी पुलिस ने महाराज सत्यप्रकाश की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड के दौरान पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करते हुए महाराज से की गई धोखाधड़ी के रुपयों की बरामदगी की गई व अन्य जानकारी जुटाई जाएगी। पुलिस इस मामले संलिप्त एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर