बस्ती सड़क हादसे में 5 लाेगाें की माैत पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

लखनऊ, 10 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की माैत पर दुख जताया है।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्हाेंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
उल्लेखनीय है कि बस्ती में नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक