फरीदाबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण में गंदगी फैलाने वालों से वसूले 18 लाख

64 दिनों में काटे 2272 चालान

फरीदाबाद, 6 मार्च (हि.स.)। नगर निगम फरीदाबाद ने स्वच्छता सर्वेक्षण मिशन को सफल बनाने के लिए स्वच्छता अभियान तेज कर दिया है। अब निगम खुले में गंदगी फैलाने और प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। बीते 64 दिनों में सफाई विभाग ने 2272 चालान जारी किए, जिससे 18 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। नगर निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास के निर्देशन में सभी जोन में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। हेडक्वार्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, निगम ने गार्बेज के 491, कचरा जलाने के 84, डेयरी के 91, डस्टबिन के 16, मीट शॉप के 127 और अन्य कई मामलों में चालान किए हैं। नगर निगम के सफाई निरीक्षक बिशन तेवतिया ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियम तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर लोगों से खुले में कूड़ा न डालने और प्रतिबंधित पॉलीथिन के इस्तेमाल से बचने की अपील की गई है।नगर निगम ने बाजारों, कॉलोनियों और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त टीमें तैनात की है। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक घोषणाएं, पोस्टर और सोशल मीडिया कैंपेन भी चलाए जा रहे हैं। निगम की सख्ती के बाद स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढऩे की उम्मीद है। लोगों के सहयोग से स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने का सपना पूरा हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर