बटवाल समाज ने बारामुल्ला में सेना के जवानों पर आतंकी हमले की निंदा की

जम्मू, 25 अक्टूबर (हि.स.)। शुक्रवार को सूर्य विहार में आयोजित एक बैठक में जम्मू और कश्मीर बटवाल समाज (जेकेबीएस) ने कश्मीर के बारामुल्ला में सेना के जवानों पर हाल ही में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में भारतीय सेना के दो जवान और दो पोर्टर शहीद हुए। बैठक के दौरान जेकेबीएस नेताओं ने आतंकवाद को लगातार समर्थन देने के लिए पाकिस्तान की तीखी आलोचना की और पड़ोसी देश पर जम्मू और कश्मीर में शांति प्रयासों को व्यवस्थित रूप से कमजोर करने का आरोप लगाया।

संगठन महासचिव आर.एल. कैथ ने अन्य कार्यकारी सदस्यों के साथ मिलकर क्षेत्र को अस्थिर करने के पाकिस्तान के अथक मिशन की निंदा की। बयान में कहा गया कि पाकिस्तान अराजकता पैदा करने के लिए आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और उसका निर्यात कर रहा है। इस बैठक में मानद कैप्टन कमल दास कैथ, पूर्व सूबेदार चमन लाल, पूर्व सूबेदार बलदेव चंद संधू, पूर्व हवलदार देस राज कैथ, हंस राज लोरिया, तिलक राज बासा सहित कई गणमान्य सदस्य शामिल हुए। सभा का समापन आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने और कर्तव्य की राह पर शहीद हुए लोगों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करने की साझा प्रतिबद्धता के साथ हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर