एसएएसवीएम स्कूल में मनाया रामनवमी उत्सव

संगरूर|एसएएसवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला सर्वहितकारी शिक्षा समिति व स्थानीय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अच्छविंदर देव गोयल व प्रबंधक रमेश चंद गुप्ता की अगुवाई में रामनवमी पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य विनोद शर्मा ने राम नवमी की बधाई दी। अच्छविंदर देव गोयल ने कहा कि भगवान राम का चरित्र हमें माता-पिता की सेवा करने के साथ साथ धैर्य, निष्ठा व संयम से प्रत्येक कार्य को करने की प्रेरणा देता है। विद्यालय के सरपरस्त सतपाल बंसल व प्रबंधक रमेश चंद गुप्ता ने भी बच्चों को राम नवमी की बधाई दी। संगीत के आचार्य रामेश्वर ने बच्चों के साथ राम स्तुति का पाठ किया। उप प्रधानाचार्य अजय गोयल ने उपस्थित गणमान्यों का धन्यवाद किया।

   

सम्बंधित खबर