हिसार: डेटा विश्लेषण व एक्सेल दक्षता व्यवसायिक संगठन में सफलता की कुंजी बने : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

‘एक्सेल इसेन्शियल : फ्रोम बेसिक्स टू एडवांस्ड’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजनहिसार, 20 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के कॉमर्स विभाग में से ‘एक्सेल इसेन्शियल : फ्रोम बेसिक्स टू एडवांस्ड’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के व्यावसायिक अनुप्रयोगों, डेटा विश्लेषण और ऑटोमेशन तकनीकों में दक्ष बनाना रहा, जिससे विद्यार्थी आधुनिक व्यावसायिक चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना कर सकें।कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को डेटा विजुअलाइजेशन, उन्नत फॉर्मूले, पिवट टेबल्स, रिपोर्ट ऑटोमेशन और व्यावसायिक डेटा विश्लेषण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। आईसीईएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के रजत नागपाल ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को एक्सेल को एक शक्तिशाली व्यावसायिक उपकरण के रूप में उपयोग करने की व्यावहारिक विधियां सिखाई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार को अपने संदेश में कहा कि डिजिटल युग में डेटा विश्लेषण और एक्सेल दक्षता किसी भी व्यवसायिक संगठन में सफलता की कुंजी बन चुकी है। उन्होंने इस तरह की कार्यशालाओं को निरंतर जारी रखने पर बल दिया, जिससे विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जा सके। कॉमर्स विभाग की अध्यक्षा डॉ. निधि तुरान ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं विद्यार्थियों को भविष्य के व्यावसायिक नेतृत्व के लिए तैयार करती हैं। यह उन्हें उद्योग की मांगों के अनुरूप कौशल प्रदान करती है। विभाग इस तरह की कार्यशालाएं भविष्य में भी करवाता रहेगा। कैरियर काउंसलिंग सेल की अध्यक्षा डॉ. मोनिका ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान डेटा-संचालित युग में एक्सेल जैसे उपकरणों की दक्षता विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह कार्यशाला प्रतिभागियों के व्यावसायिक कौशल को विकसित करने और उद्योग की चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक क्षमताएं प्रदान करने में सहायक होगी।इस कार्यशाला का आयोजन कॉमर्स विभाग, कैरियर काउंसिल विभाग और उनकी टीम के नेतृत्व में किया गया। कॉमर्स क्लब द्वारा इस कार्यशाला का समन्वय किया गया, जिसमें अध्यक्ष सहित विभागीय सदस्य डॉ. मोनिका, डॉ. विजेता कुकरेजा, डॉ. अभिषेक पूनिया, फरहत अख्तर व गौरव मित्तल ने सक्रिय भूमिका निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर