पटियाला में गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के दो गुर्गे गिरफ्तार, पांच पिस्तौल बरामद

चंडीगढ़, 21 फरवरी (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने पटियाला में विदेशी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के दो गुर्गों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहाली और राजपुरा में टारगेट किलिंग की प्लानिंग में जुटे हुए थे। आरोपिताें से पुलिस ने 5 पिस्तौल व 15 कारतूस बरामद किए हैं।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर ढिल्लाें के गुर्गाें की गिरफ्तारी की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपिताें से पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस के मुताबिक दाेनाें आरोपित आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इनके पकड़े जाने से मोहाली और राजपुरा में टारगेट किलिंग से संबंधित दो पिछले मामलों का भी खुलासा हुआ है।

डीजीपी के अनुसार गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान अमृतसर जिले के गांव रोडाला निवासी मलकीत सिंह उर्फ मैक्स तथा फतेहगढ़ साहिब जिला निवासी संदीप सिंह उर्फ दीप के रूप में हुई हैं। आरोपिताें के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इनके अन्य राज्यों में गतिविधियाें की भी जानकारी ली जा रही हैं, ताकि इनके अन्य केसों के बारे में पता चल सके।

डीजीपी ने कहा कि पुलिस लगातार गैगस्टरों पर कार्रवाई कर रही है। कल पुलिस ने अमृतसर के भिखीविंड से आतंकी लखबीर सिंह लांडा के गुर्गे को हथियारों समेत दबोचा था। वह भी काफी समय से इलाके में एक्टिव था। साथ ही बड़ी वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में जुटा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर