अपनी योग्यता व क्षमताओं को बढ़ाते हुए असाधारण बने: अजित दीक्षित
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/a1edec8407788386a65b7a38a3075b5c_943404131.jpg)
गोरखपुर, 6 फ़रवरी (हि.स.)। सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्कीबाग गोरखपुर में आज कक्षा द्वादश के छात्रों का आशीर्वाद समारोह संपन्न हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सी.बी.एस.ई बोर्ड के सिटी को- ऑर्डिनेटर अजित दीक्षित ने कहा कि साधारण न बने अपनी योग्यता व क्षमताओं को बढ़ाते हुए असाधारण बने। असाधारण व्यक्ति के लिए कोई समस्या नहीं होती न ही वह कभी जीवन में असफल होता है। शिक्षा के साथ ही अपने अंदर कोई न कोई स्किल का विकास भी करना चहिए। अपने विद्यालय और शिक्षक को कोई विस्मृत नहीं कर सकता है।
उन्होंने कहा कि आज इस विद्यालय में अपने आपको अतिथि के रूप में पाकर मुझे अत्यंत गौरव की अनुभूति हो रही है। विद्यालय के अनुशासन व संस्कार ने मुझे बेहद प्रभावित किया है। हमें अच्छी चीजों को ग्रहण करना चहिए। अंत में उन्होंने भैया बहनों को बोर्ड परीक्षा में सफलता हेतु आशीर्वाद व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह परीक्षा आपके भविष्य की नींव है। अपना सर्वोत्तम प्रयास करें जिससे अपने परिवार, विद्यालय के लिए गौरव ले कर आऐं।
प्रदेश निरीक्षक शिशु शिक्षा समिति राम सिंह ने कहा कि गुरु जन, माता पिता व अपने लक्ष्य के प्रति श्रद्धा होनी चाहिए। जीवन में कभी भी माता -पिता व गुरू को विस्मृत मत करियेगा। चरित्र बल सर्वोत्तम बल है। यह बात हमें अपने जीवन में कभी भूलनी नहीं चहिए। गुरुओं में सर्वश्रेष्ठ गुरु हनुमान जी को सदैव अपने मन में धारण रखियेगा। अन्य विद्यालयों में गणित, विज्ञान, कंप्यूटर आदि का पाठ्यक्रम है परंतु संस्कार का कोई पाठ्यक्रम नहीं है। यह संस्कार का पाठ शिशु मंदिर देता है, जिसे लेकर के आप अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे।
विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य निर्मल यादव ने कहा कि व्यक्तिगत जीवन, पारिवारिक जीवन, राष्ट्र के प्रति कर्तव्य, समाज के प्रति कर्तव्य यह हमारा मूल मंत्र है इसका हम सभी जीवन पर्यन्त पालन करेंगे।
विद्यालय के सी.बी.एस.ई. प्रमुख आचार्य गिरीश चंद्र पाण्डेय ने बोर्ड परीक्षा के संदर्भ में भैया बहनों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने डॉ कलाम के जीवन वृतांत का उदाहरण देते हुए छात्र छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने हेतु प्रेरित किया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन पुष्पार्चन व वंदना के साथ हुआ। अतिथि परिचय कराते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश सिंह ने कहा कि हमें यहां मिले संस्कारों से समाज को भी पोषित करने का कार्य करना है। माता-पिता जन्म देते हैं लेकिन गुरु जीवन में पड़ने वाली हर कठिनाइयों का निदान बताता है।
इस अवसर पर बहन संस्कृति सिंह, निवेदिता, अवन्तिका सिंह, सिद्धि सिंह, अनुष्का भैया मंजीत बरनवाल ने अपने-अपने अनुभव को साझा किया कि किस प्रकार से उन्होंने यहां पर अपनी शिक्षा दीक्षा पूर्ण की।
आशीर्वाद समारोह में विद्यालय की प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय सहित, द्वादश के कक्षाचार्य अविनाश श्रीवास्तव, शिवेन्द्र मिश्र, शिव प्रताप नारायण सिंह,फणीस तिवारी, प्रियांशु जायसवाल, चन्द्रमणि दुबे, आशीष धर द्विवेदी, मनीष दुबे, अभिषेक यादव सहित समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय