गर्मी से पूर्व मधवापुर क्षेत्र की जनता को मिलेगी पेयजल समस्या से मुक्ति, गंदे पेयजल का होगा समाधान: महापौर
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

प्रयागराज, 28 मार्च (हि.स.)। मधवापुर एवं आस—पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों की पेयजल की समस्या का समाधान होगा। इसके बाद क्षेत्र की बड़ी आबादी को पेयजल की समस्या से मुक्ति मिलेगी। यह बात शुक्रवार को मधवापुर में बड़े जलकूप का शिलान्यास करने के बाद प्रयागराज के महापाैर गणेणा केसरवानी ने कही।
उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य वार्डों के साथ तेजी से बढ़ रहे और विकसित हो रहे क्षेत्रों में भी सभी सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रयागराज विकास के पथ पर अग्रसर है। क्षेत्र में स्वच्छ और साफ पानी पीने हेतु उपलब्ध हो सकेगा। हमारा प्रयास है कि शहर की जनता को स्वच्छ और शुद्ध जल के साथ स्वच्छ पर्यावरण भी मिले। शहर को स्वच्छ और जनहित के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और नगर निगम लगातार इस ओर प्रयास कर रहा है।
इस दौरान पार्षद कृष्ण कुमार पाठक (सोनू पाठक),महाप्रबंधक जलकल विभाग कुमार गौरव , एक्सीएन जलकर संघ भूषण, जेई दीपक यादव, सीएन डीएस विभाग के जेई मिथलेश पाल, मनोज मिश्रा, हिमालय सोनकर उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल