'बंगाल को दिल्ली नहीं, बंगाली चलाएगा', जलपाईगुड़ी से सीएम ने केंद्र पर साधा निशाना

जलपाईगुड़ी, 10 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दूसरे राज्यों में बंगाली भाषी मजदूरों पर हो रहे अत्याचार और असम से बंगाल के निवासियों के लिए एनआरसी नोटिस को लेकर शुरू से ही मुखर रही है। अब उत्तर बंगाल के अपने दौरे पर ममता ने इसी मुद्दे पर केंद्र पर फिर हमला बोली है। मुख्यमंत्री ने साफ़ शब्दों में कहा कि बंगाल को दिल्ली नहीं, बंगाली चलाएगा।

दरअसल, मुख्यमंत्री मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल पहुंची है। बुधवार को जलपाईगुड़ी में एक सरकारी सेवा वितरण कार्यक्रम के मंच से ममता ने केंद्र को चेतावनी देते हुए कहा कि बंगाल को दिल्ली नहीं, बंगाली चलाएगा। आप हमें नियंत्रित नहीं कर पाएंगे। इसके बाद उन्होंने प्रवासी मजदूरों को लेकर भी केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि हम पहले ही 24 हजार मजदूरों और उनके परिवारों को वापस ला चुके है। उनके पुनर्वास की व्यवस्था की है। उन्हें स्वास्थ्य साथी कार्ड का लाभ भी मिलेगा।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि देश का नेता वही होगा जो देश को समझेगा। जो जाति के आधार पर देश को बांटता है, वह देश का नेता नहीं हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर