कोलकाता, 23 नवंबर (हि.स.)। मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत बेलडांगा में हुई सांप्रदायिक तनाव की घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सी.वी. आनंद बोस ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने शनिवार को बेलडांगा घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह मुद्दा बहुत संवेदनशील है। मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं। मुझे पुलिस और खुफिया एजेंसियों के माध्यम से जानकारी मिल रही है। मैं इसका आकलन कर रहा हूं। आवश्यकता पड़ने पर मैं खुद वहां जाऊंगा।
राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल की राजनीति सहित समग्र स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल एक महान भूमि है। बंगाल के लोग बहुत सभ्य हैं, लेकिन राजनीतिक स्थिति बहुत खराब है। बंगाल के लोगों का मानना है कि अब इसे यानी राजनीतिक स्थिति को बदलने की जरुरत है। यह सच है कि बंगाल में हिंसा और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा