बेतिया में हथियार के साथ गिरफ्तार

बेतिया, 22 अक्टूबर (हि.स.)। बेतिया पुलिस प्रशासन ने एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ मंगलवार को साठी-मुशहरी मार्ग के डीह पोखरा के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में साठी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह मोबाइल पर गुप्त सूचना मिली कि गोनाही गांव के डीह पोखर के पास एक व्यक्ति हाथ में पिस्टल लेकर लोगों को डरा धमका रहा है।

मामले के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए थानाध्यक्ष स्वयं, दरोगा जयशल कुमार, उमेश यादव, नीतेश कुमार व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर उक्त व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस द्वारा दौड़कर पकड़ लिया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो एक लोडेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस कमर में रखा था, जिसे बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मुकेश प्रसाद बताया जो थाना क्षेत्र के गोनाही का रहने वाला है। जब उसका आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो उसे पर लगभग आधा दर्जन आपराधिक मामले पहले से दर्ज है। जिसमें सुगौली रेल थाना में डकैती, साठी थाना में लूट तथा अपहरण का मामला दर्ज है। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर