बेतिया पुलिस ज़िला के अलग-अलग मामले में 75 अभियुक्त गिरफ्तार

बेतिया, 11 अप्रैल (हि.स.)। बेतिया पुलिस ज़िला के विभिन्न थाने की पुलिस द्वारा छपेमारी कर अलग-अलग मामले के 75 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सेल प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि विभिन्न थाने की पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में 33 वारंटी समेत 75 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से सात की गिरफ्तारी उत्पाद अधिनियम के तहत की गई है। अजमानतिय 33 वारंट का निष्पादन किया गया है।

पुलिस इनमें से 56 को न्यायिक हिरासत में भेज दी है। विगत 24 घंटे में पुलिस की कार्रवाई में 18 लीटर 640 मिलीलीटर शराब, एक बाइक व एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। सात मवेशियों को पुलिस तस्करों के चंगुल से मुक्त कराई है। अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए गए वाहन जांच के दौरान पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने और आधे अधूरे कागजात वाले वाहन चालकों से एक लाख 33 हजार रुपये जुर्माना वसूल की है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर