भल्ला का भाजपा पर तीखा हमला: जम्मू-कश्मीर में 11 साल की विफलताओं को बताया जनविरोध का कारण

भल्ला का भाजपा पर तीखा हमला: जम्मू-कश्मीर में 11 साल की विफलताओं को बताया जनविरोध का कारण


जम्मू, 29 जून । जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने रविवार को आरएस पुरा विधानसभा क्षेत्र के भौर कैंप वार्ड-73 में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। भल्ला ने पिछले 11 वर्षों में सरकार की विफलताओं को उजागर करते हुए कहा कि सरकार जनहित के मुद्दों को हल करने में पूरी तरह विफल रही है। यह कार्यक्रम अमृत बाली, पूर्व महासचिव जेकेपीसीसी द्वारा आयोजित किया गया था।

भल्ला ने सरकार पर बेरोजगारी, ढांचागत विकास की कमी, खराब स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत संकट, और उद्योगों के अभाव जैसे कई मुद्दों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर, टोल प्लाजा और संपत्ति कर जैसी योजनाओं ने आम जनता की आर्थिक स्थिति पर अतिरिक्त बोझ डाला है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल वादे कर रही है, जमीनी हकीकत में कुछ नहीं किया गया। भल्ला ने पीओजेके शरणार्थियों की स्थिति को लेकर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस द्वारा स्वीकृत 9926 करोड़ रूपये के राहत पैकेज को लागू करने में विफल रही है, जिससे हजारों परिवार अब भी न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने राज्य का दर्जा बहाल करने की भी पुरज़ोर मांग की। उन्होंने कहा कि बिना पूर्ण राज्य के, जम्मू-कश्मीर के लोग अपनी आवाज़ से वंचित हैं और विकास रुक गया है। उन्होंने जम्मू क्षेत्र के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य बजट में हो रहे भेदभाव का भी उल्लेख किया। भल्ला ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं की निधियों में कटौती और पर्यटन क्षेत्र में गिरावट ने लोगों की आजीविका पर असर डाला है। उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाज से जनता का भरोसा टूट रहा है और कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज़ बनकर परिवर्तन की दिशा में संघर्ष करती रहेगी।

   

सम्बंधित खबर