भाजपा की नई कार्यकारिणी गठित ,मीडिया प्रभारी का इस्तीफा

नवादा,18 मार्च (हि.स.)। नवादा जिला भारतीय जनता पार्टी जिला का नई कमिटी गठित कर ली गई है। जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने इसकी घोषणा की। पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मीडिया प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने कहा है कि 1994 से पार्टी में कार्य कर रहा हूं ।मैं कार्यकर्ता के रूप में काम करता रहूंगा ।कई वरिष्ठ नेताओं ने जिला कमेटी को आसान तालुका तथा अपने चाहतों को जगह दिलाने की बात कही गई है। नंदकिशोर चौरसिया ने कहा कि हमसे कई कनीय लोग जो पार्टी में हाल ही में आकर अध्यक्ष की तीमारदारी में लगे रहते हैं ।वैसे लोगों को बड़े पदाधिकारी बनाया गया है। इसके विरोध में मैंने इस्तीफा दिया ।पार्टी के नेता अब काम पर नहीं बल्कि चमचागिरी पर जगह देते हैं।

नई जंबो कमिटी में

तीन जिला महामंत्री , आठ जिला उपाध्यक्ष , आठ जिला मंत्री , एक कोषाध्यक्ष , एक सह कोषाध्यक्ष , एक जिला कार्यालय मंत्री , एक सह जिला कार्यालय मंत्री , एक प्रवक्ता और एक मीडिया प्रभारी का घोषणा किया गया ।

जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि यह जिला टीम मजबूती से पार्टी संगठन को मजबूत करेगा और पार्टी को नई ऊंचाई पर ले जायेगा , ।आगामी आने वाला बिहार विधान सभा चुनाव में नवादा जिला का पांचों विधान सभा चुनाव जीतेंगे और फिर बिहार में राजग गठबंधन का सरकार बनाएंगे , जिस प्रकार डबल इंजन की सरकार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार विकास कर रहे है और साथ में हम सभी कार्यकर्ता का मेहनत लगेगा तब निश्चित ही नवादा में पांचों सीट एनडीए के खाते में होगा ।

नवादा भाजपा का नई टीम सभी पदाधिकारी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल जी , संगठन मंत्री भिखू भाई दलसानिया जी, प्रदेश मंत्री राजेश वर्मा जी को हार्दिक धन्यवाद एवं आभार

इधर नई भाजपा टीम की घोषणा के साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई का तांता लग गया , बधाई देने वालों में लोकप्रिय सांसद विवेक ठाकुर जी , वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवीजी , पूर्व विधायक अनिल सिंह जी, कन्हैया रजवार जी, निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना जी, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह जी , राजेंद्र सिंह जी , प्रो विजय कुमार सिन्हा जी , वीरेंद्र सिंह जी , शशिभूषण बब्लू , डॉक्टर महेश कुमार , डॉक्टर विमल प्रसाद , सुधीर सिंह , प्रो सुरेंद्र चौधरी , पंकज नारायण सिंह, महावीर चंद्रवंशी , इत्यादि सहित सभी भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बधाई एवं शुभकामना प्रकट की है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर