अभियान बसेरा के अंतर्गत 16 लाभुको के बीच पर्चा किया गया वितरण
- Admin Admin
- Dec 26, 2024

पूर्वी चंपारण,26 दिसंबर (हि.स.)।जिले रक्सौल एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित व अंचल अधिकारी शेखर राज ने गुरूवार को सरकार के विशेष अभियान बसेरा 2 अंतर्गत कुल 16 भूमि बंदोबस्ती पर्चा वितरण किया।
बंदोबस्ती पर्चा 16 भूमिहीन एवं महादलित वर्ग की महिलाओं को दिया गया। जिसमें रक्सौल अंचल के पलनवा पंचायत की 10 एवं पुरंदरा पंचायत की 6 महिला लाभुक शामिल हैं।
मौके पर एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित ने बताया कि बसेरा 2 अंतर्गत लगभग 20 अभिलेख प्रक्रियाधीन है एवं जल्द ही रक्सौल अंचल के ज्यादातर भूमिहीनों को पर्चा उपलब्ध करा दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार