विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

भागलपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सन्हौला प्रखंड में विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इरशाद आलम के अध्यक्षता में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के उपरांत एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। जिसमें बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, हत्या, अपहरण पर रोक लगाने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल वापस लेने, प्रधानमंत्री आवास सर्वे सूची में सभी गरीबों का नाम बिना भेदभाव शामिल करने, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि 4 लाख करने, स्मार्ट मीटर खत्म करने और गलत बिजली बिल में सुधार के लिए शिविर लगाने, भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने सहित कई अन्य मांगे शामिल हैं।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सन्हौला थाना एवं आमडंडा थाना अध्यक्ष का गठजोड़ शराब माफिया और दलालों से हो गया है। जिसके माध्यम से प्रत्येक दिन मोटी रकम वसूला जाता है। अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के आश्वाशन दिया कि निश्चित तौर पर जो शिकायत है उसको दूर किया जाएगा और अन्य मांगों को विभाग को भेजने का काम करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाकपा जिप सदस्य ब्रह्मदेव सिंह यादव, महिक लाल यादव, कमलेश्वरी मंडल, रमेश मंडल, जितेंद्र मंडल, भूदेव दास, राजू सिंह, पूर्व जिला परिषद माला देवी, संगीता देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर