हिसार : भीम आर्मी के नेताओं ने हरियाणा सरकार व भिवानी पुलिस को दिया दो दिन का अल्टीमेटम
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
भीम आर्मी चीफ सांसद चंद्रशेखर आजाद ने की दलित छात्रा के पिता जगदीश से की बात
हिसार, 8 जनवरी (हि.स.)। लोहारू के फरटिया गांव में दलित छात्रा सुसाइड मामले
में बुधवार काे भीम आर्मी नेता एडवोकेट संतलाल अंबेडकर के नेतृत्व में भीम आर्मी का प्रतिनिधिमंडल
गांव फरटिया पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने मृतका के पिता से मिलकर दुख सांझा किया।
इस मौके पर भीम आर्मी चीफ एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार काो पीड़ित परिवार
से वीडियो कॉल पर हालचाल जाना और मृतका के पिता पीड़ित जगदीश से बात की और आश्वासन
दिया कि बहन के न्याय दिलाने के लिय भीम आर्मी रोड से लेकर संसद तक मजबूती से आवाज
उठाएगी। इस दुख की घड़ी में तन, मन, धन से भीम आर्मी परिवार के साथ खड़ी रहेगी न्याय
छीन कर लेंगे। इस दुख की घड़ी में छात्रा की न्याय की आवाज को बुलंद करने के लिए जल्द
हरियाणा अफसरों से बातचीत करके और पीड़ित परिवार से बात करके दो दिन बाद आगे का निर्णय
लिया जाएगा।
इस मौके पर भीम आर्मी नेता एडवोकेट संतलाल अंबेडकर, रोहित गरवा, अमित जाटव,
प्रवीण मेहरा, प्रभारी विजय गौरवा, जयवीर गोदारा, समुद्र सिंह, भीम आर्मी हलका अध्यक्ष
लोहारू, रिटायर्ड रणधीर, संदीप भुक्कल, सुमेर भुक्कल, दिलबाग और पीड़ित जगदीश सहित
अन्य भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर