अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी को पुलिस ने दबोचा

नई दिल्ली, 8 जनवरी (हि.स.)। गृह मंत्रालय व उपराज्यपाल के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान शुरू कर दी है। इसी कड़ी में दक्षिण पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक की पहचान कर उसे पकड़ा है। आरोपित को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश किया गया।

एफआरआरओ ने इसके निर्वासन (डिपोर्ट) का आदेश दिया है। फिलहाल इसे सराय रोहिल्ला स्थित डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया है। पकड़े गए बांग्लादेशी की पहचान इमोन अली रजा के रूप में हुई है। वह गांव नरुआ, जिला राजबारी, बलियाकांडी, बांग्लादेश का रहने वाला है। जांच में पता चला है कि पकड़ा गया आरोपित चार महीने पहले अवैध रूप से भारत में घुसा था।

डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि उनकी टीम लगातार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के लिए काम कर रही है। इसके लिए ऑन ग्राउंड (होटल, गेस्ट हाउस और रिहायशी इलाकों) और डेटाबेस के आधार पर इनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। डेटाबेस में कौन भारत में वीजा लेकर कब आया।

इसके अलावा वह कहां-कहां गया और वापस अपने देश लौटा या नहीं। इसके अलावा टीम खुद होटल, गेस्ट हाउस या दूसरे स्थानों पर जाकर इसकी पड़ताल में जुटी है। इसी क्रम में जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को महिपालपुर से दबोचा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर