भारत व भूटान ने ऊर्जा उत्पादन में सहयोग के रास्ते तलाशने पर की वार्ता

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.)। भूटान के ऊर्जा एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री ल्योनपो जेम शेरिंग ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने ऊर्जा उत्पादन में भविष्य में सहयोग के संभावित रास्ते तलाशने पर बातचीत की। इस बैठक में जल विद्युत के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

उर्जा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भूटान के ऊर्जा एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री शेरिंग और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के बीच दो मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसमें हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर परियोजना पर दोनों पक्षों ने परियोजना से ऊर्जा उत्पादन को और बढ़ाने के लिए सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। बैठक में टैरिफ को अंतिम रूप देने पर भी चर्चा हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह

   

सम्बंधित खबर