रेवा ने नवनियुक्त डीईओ राजन जैन का किया स्वागत

अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया 
 
चण्डीगढ़ :  रूरल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन ( रेवा) ने  नवनियुक्त डीईओ राजन जैन का स्वागत किया। रेवा के प्रधान वीबी कपिल ने प्रेस सचिव डॉ विनोद शर्मा, संगठन सचिव बलकार सिंह और ऑडिटर संजीव जोशी की उपस्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया। कपिल ने ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की जानकारी देते हुए कहा कि अधिकतर स्कूल 20 वर्षों या उससे भी पहले से संचालित हैं। जिस समय ये स्कूल खोले गए उस समय चंडीगढ़ के गांव पंचायती राज के अंतर्गत थे जिस कारण गांव में कोई भी जगह किसी भी भवन निर्माण के लिए ईयर मार्क नहीं होती थी और कोई भी विभाग ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल के निर्माण हेतु बिल्डिंग प्लान अप्रूव नहीं करता था। उन्होंने कहा कि अब गांव नगर निगम में आने के पश्चात इन्हें उसी दर्जे में गिना जाए जो पंचायत के समय था। चंडीगढ़ के कई स्कूलों के पास मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिन स्कूलों में कोई कमी पाई जाती है उसे समय देकर पूरा करवाया जा सकता है। अध्यक्ष कपिल ने उम्मीद जताई कि शिक्षा विभाग उचित कदम उठाते हुए गांव के स्कूलों को मान्यता प्रदान करने संबधी उचित कदम उठायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने विश्वास दिलाया कि सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान देते हुए उचित कदम उठाया जाएगा। कपिल ने आशा व्यक्त की कि ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा के विकास को प्राथमिकता मिलेगी।  प्रधान कपिल ने विनती की कि यदि किसी स्कूल में कमी पाई जाती है तो उसे पूरा करने के लिए समय दिया जाए। रेवा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
 

   

सम्बंधित खबर