भुवनेश कुमार ने यूआईडीएआई के सीईओ का पदभार ग्रहण किया

नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। भुवनेश कुमार ने बुधवार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार ग्रहण किया। वह उत्तर प्रदेश कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र से स्नातक और स्वर्ण पदक विजेता भुवनेश ने केंद्र और अपने कैडर राज्य दोनों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।

यूआईडीएआई के सीईओ के साथ-साथ वह भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) में अतिरिक्त सचिव भी हैं। इससे पहले, वह एमईआईटीवाई में संयुक्त सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में उन्होंने पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन विभाग में प्रमुख सचिव के रूप में कार्य किया। इससे पहले वे उत्तर प्रदेश सरकार में सचिव वित्त, सचिव एमएसएमई, सचिव तकनीकी शिक्षा और भूमि राजस्व विभाग के संभागीय आयुक्त के पद पर कार्यरत थे।

वह अपने कैडर में कई अन्य महत्वपूर्ण पदों के अलावा खेल एवं युवा कल्याण, योजना और व्यावसायिक शिक्षा के प्रभारी सचिव भी रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर