चालकों सहचालकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

कठुआ 01 जनवरी (हि.स.)। आरटीओ विभाग कठुआ द्वारा नए साल के पहले दिन बस स्टैंड कठुआ में चालकों एवं सहचालकों के लिए एक विशेष निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का उद्देश्य चालकों तथा सहचालकों के स्वास्थ्य की देखभाल और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना था। शिविर में बड़ी संख्या में चालकों और सहचालकों ने भाग लिया। उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। इस दौरान रक्तचाप, शुगर, आंखों की जांच और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। एआरटीओ ने बताया कि ड्राइवरों और कंडक्टरों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है क्योंकि उनकी जिम्मेदारी लाखों यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी होती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा ताकि सभी चालकों सहचालकों को इसका लाभ मिल सके। ड्राइवरों और कंडक्टरों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि उनके व्यस्त जीवन में स्वास्थ्य पर ध्यान देना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इस तरह के शिविर उनकी सेहत सुधारने में मददगार साबित होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर