यातायात नियमों की अनुपालना को लेकर कर्मचारियों को दिलाई शपथ
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
धर्मशाला, 02 जनवरी (हि.स.)। एडीएम कांगड़ा डा हरीश गज्जू ने वीरवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में सभी कर्मचारियों को यातायात नियमों की अनुपालना को लेकर शपथ दिलाई। इस अवसर पर एडीएम ने कहा कि जिला भर में 31 जनवरी तक यातायात नियमों की अनुपालना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वीरवार को विभिन्न स्तरों पर कर्मचारियों तथा नागरिकों को यातायात नियमों की अनुपालना के लिए शपथ दिलाई गई है।
एडीएम ने कहा कि यातायात नियमों की पालना को लेकर सभी को एक आदत विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट लगाने, मोबाइल पर बात न करने और गति सीमा का उल्लंघन न करने जैसे नियमों को आदत में शामिल करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है और उसे बचाने के लिए यातायात नियमों का पालन करके ही जागरूकता लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि माहभर चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच सड़क सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने और सड़क दुर्घटना के मामलों को कम करना है। उन्होेंने लोगों को यातायात नियमों की अनुपालना के लिए प्रेरित करने के लिए अधिकारियों द्वारा स्वयं उदाहरण प्रस्तुत किए जाने पर भी जोर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया