
भागलपुर, 8 मई (हि.स.)। बिहपुर विधनसभा के भाजपा विधायक ईं शैलेंद्र ने बिजली की समस्या के निदान को लेकर गुरुवार को भागलपुर में विभाग के उप महाप्रबंधक सह अधीक्षण अभियंता ऋतु अभिषेक से मुलाकात की।
इस दौरान समस्या को लेकर ग्रामीणों का आवेदन भी उन्हें सौंपा। विधायक ने उन्हें बताया कि नारायणपुर प्रखंड के ने गंगा दियारा स्थित दो पंचायत शहजादपुर और बैकठपुर दुधैला पंचायत के वर्षों पुराने 11 हजार वोल्ट के जर्जर तार को बदला जाय। इसके अलावा विधायक ने स्वीच और पोल की ज़रूरतें, मिस्त्री की बहाली आदि ज़मीनी समस्याओं पर उप महाप्रबंधक के साथ विस्तार से चर्चा किया। ताकि सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति हो सके। विधायक श्री शैलेंद्र ने बताया कि उक्त दोनों पंचायत गंगा नदी के दक्षिणी तट पर स्थित है। यहां सुल्तानगंज फीडर से बिजली आपूर्ति की जाती है। लेकिन बिजली की आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो पाती है।
पूर्व में भुवालपुर सब स्टेशन ग्रीड से उक्त दोनों पंचायत के विभिन्न गाँवों में विद्युत आपूर्ति की जा रही थी। उस समय 24 घंटा विद्युत आपूर्ति हो रही थी। पता नहीं किन कारणों से उक्त ग्रीड से लाईन काटकर सुल्तानगंज फीडर से जोड़ा गया। तभी से हमेशा बिजली बाधित रहती है। उप महाप्रबंधक ने विधायक के उक्त मांगों पर विभाग के एसडीओ समेत अन्य विभागीय अधिकारियों को तुरंत ज़रूरी निर्देश जारी किया। जिसके बाद वहां समस्या समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर