बीकानेर की बेटी एंजिला स्वामी ने जीता मिसेज यूनिवर्स का खिताब
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

बीकानेर, 6 मार्च (हि.स.)। बीकानेर की बेटी एंजिला स्वामी ने मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीतकर न केवल अपने शहर, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 24 से 28 फरवरी 2025 के बीच थाईलैंड की राजधानी पटाया में आयोजित हुई थी, जहां दुनिया भर की श्रेष्ठ महिलाओं ने भाग लिया था। एंजिला ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व के दम पर प्रथम स्थान हासिल कर यह गौरवशाली खिताब अपने नाम किया।
इससे पहले भी एंजिला ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था. उन्होंने मिसेज इंडिया ऑरा ग्लोबल का खिताब जीतकर खुद को एक सशक्त महिला के रूप में स्थापित किया था। अब मिसेज यूनिवर्स बनने के बाद उन्होंने वैश्विक मंच पर अपनी क्षमता को साबित किया है. इस जीत से बीकानेर ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ गई है।
एंजिला स्वामी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार को देती हैं। उनके जीवनसाथी हेमंत स्वामी (जो वर्तमान में एनटीपीसी नागपुर में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं) ने हर कदम पर उनका समर्थन किया। इसके अलावा, उनके पिता सत्यनारायण स्वामी और ससुर सूर्यनारायण स्वामी ने भी उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। परिवार के सहयोग और अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।
उनकी इस उपलब्धि पर बीकानेरवासियों ने खुशी जाहिर की है और शहर में जश्न का माहौल बना हुआ है। विभिन्न संगठनों और संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है। यह जीत न केवल एंजिला के लिए बल्कि बीकानेर और पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि अगर कोई व्यक्ति अपनी मंज़िल के लिए पूरी शिद्दत से मेहनत करे, तो वह वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव