गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह: बांसवाड़ा प्रथम तथा बीकानेर की झांकी रही तीसरे स्थान पर 

बीकानेर, 14 फ़रवरी (हि.स.)। उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शित बीकानेर जिले की झांकी प्रदेश में तीसरे नंबर पर रही है। जिला (अ) वर्ग झांकियों में आदिवासी धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल विषय की झांकी के लिए बांसवाड़ा जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। डूंगरपुर जिला को आदिम संस्कृति और विरासत विषय पर आधारित झांकी के लिए द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। बीकानेर जिले को सोलर पार्क, हेरिटेज वॉक, एक पेड़ माँ के नाम विषय पर आधारित झांकी के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की गरिमामय मौजूदगी में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

झांकी का मुख्य भाग रामपुरिया हवेलियों की तर्ज पर तैयार किया गया। इसे सोलर पार्क, एक पेड़ मां के नाम और हेरिटेज सिटी की थीम पर तैयार किया गया। सौर ऊर्जा उत्पादन के साथ इसे जीएसएस से जोड़ा गया और इसके माध्यम से स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई करते हुए प्रदर्शित किया गया। इसमें अमृत सरोवर भी दर्शाया गया। वहीं हेरिटेज थीम पर बीकानेर की हवेलियां, रोबीले, पापड़, भुजिया, कशीदाकारी, नृत्य करते ऊंट, उस्ता कला, झरोखे सहित 14 प्रमुख विशेषताओं को दर्शाया गया। इसमें बीकानेरी पाटा, लक्ष्मीनाथ मंदिर, बीकाजी की टेकरी, पुराने शहर के सब्जी बाजार आदि के जीवंत मॉडल प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही बीकानेर को मुख्यमंत्री द्वारा दी गई बीकानेर विकास प्राधिकरण की सौगात को भी शामिल किया गया।

झांकी प्रभारी के तौर पर जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य तथा सह प्रभारी गोपाल जोशी साथ रहे। प्रदेश स्तर पर बांसवाड़ा की झांकी पहले और डूंगरपुर की झांकी दूसरे नंबर पर रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर