कोरबा : लापता युवक की हसदेव नदी के किनारे मिली मोटरसाइकिल और चप्पल, तलाश जारी
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

कोरबा, 06 मार्च (हि.स.)। जिले में एक युवक की रहस्यमयी गुमशुदगी का मामला सामने आया है। युवक जोगेंदर (23) बुधवार दोपहर घर से घूमने के नाम से निकला था, लेकिन वह घर वापस नहीं आया।
परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चला। गुरुवार सुबह लगभग 7:00 बजे हसदेव नदी के किनारे राहगीरों की नजर युवक की मोटरसाइकिल और चप्पल पर पड़ी। पुलिस ने लापता युवक के मोटरसाइकिल और चप्पल को बरामद कर हसदेव नदी में डूबने की आशंका व्यक्त की। नगरसेन के गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया, जो हसदेव नदी में लापता युवक की तलाश कर रहे हैं।
घंटों बीत जाने के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका है। बिलासपुर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। परिजनों ने बताया कि लापता युवक पिछले कुछ दिनों से बीमार था और काफी परेशान रहा था। उसके एक हाथ का ऑपरेशन हुआ था। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी