महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में 'संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम का आयोजन
- Admin Admin
- May 04, 2025

पूर्वी चंपारण,04 मई (हि.स.)। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में फिट इंडिया मिशन के तहत 'संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर फिटनेस का डोज-आधा घंटा रोज़ जैसे प्रेरणास्पद स्लोगन के साथ विश्वविधालय के गांधी भवन से इंजीनियरिंग कॉलेज तक 5 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर लोगो को स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया।
रैली की शुरूआत वाणिज्य विभाग के प्रो. शिरीष मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर कर किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि साइकिलिंग न केवल एक उत्कृष्ट व्यायाम है, बल्कि यह पर्यावरण के अनुकूल परिवहन का भी बेहतर विकल्प है। विश्वविद्यालय का यह प्रयास युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रैली में प्रो. शिरीष मिश्रा (वाणिज्य विभाग), प्रो. सुनील दीपक घोड़के (जनसंचार विभाग), एवं प्रो. उमेशा पात्रा (अंग्रेजी विभाग) ने प्रमुख भूमिका निभाई और पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। मौके पर बताया गया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को शारीरिक गतिविधियों के प्रति प्रेरित करना और जीवन में फिटनेस को प्राथमिकता देना है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषणा की कि इस तरह के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा, ताकि विश्वविद्यालय परिसर में एक सक्रिय, सकारात्मक और स्वस्थ वातावरण का निर्माण किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार