
मीरजापुर, 19 मार्च (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के मीरजापुर-औराई मार्ग पर चील्ह चौराहे के पास मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
प्रयागराज जनपद के कौधियारा थाना क्षेत्र के सोढ़ीया गांव निवासी शैलेंद्र कुमार तिवारी (26) पुत्र पारसनाथ तिवारी किसी कार्य से वाराणसी गया था। वहां से लौटते समय रात करीब 11 बजे जैसे ही वह चील्ह चौराहे के पास पहुंचा, आगे चल रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। ट्रक के अचानक रुकने से शैलेंद्र अपनी बाइक समेत उससे टकरा गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। घायल शैलेंद्र को तुरंत एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजन को हादसे की सूचना दी। इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा