सोनीपत, 11 जनवरी (हि.स.)। गन्नौर
के गांव बड़ी के पास स्थित एचएसआईआईडीसी के गेट नंबर 1 के पास शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में पैदल यात्री की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार घायल हो गया। घायल को
उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
प्रत्यक्षदर्शी
और बड़ी गांव के सरपंच प्रतिनिधि अरुण कुमार ने बताया कि समालखां निवासी नितिन अपनी
मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। पैदल चल रहे यात्री से बाइक टकराई जिससे मौके
पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार नितिन घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस
टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सोनीपत भेज
दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले
की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना