पूर्वी चंपारण,07 सितंबर (हि.स.)।
जिले के ढाका-मोतिहारी मुख्य पथ में रूपहरा स्थित नवनिर्मित भारत माला ओवर ब्रिज के नीचे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के बड़का शीतलपट्टी गांव निवासी 24 वर्षीय शिवशंकर महतो के रूप में हुई है। घटना के समय वह बाइक पर सवार होकर अपने घर से मधुबनी गांव की ओर जा रहा था। इसी क्रम में ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद उक्त वाहन भारत माला सड़क होते हुए भागने में सफल रहा।
घटना के बाद ग्रामीणों ने इलाज के लिए उसे ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने के दौरान उसकी मौत हो गई है। मौत की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है। वही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के दो अबोध बच्चें है और पत्नी गर्भवती है। मृतक शिवशंकर महतो ही अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत के बाद से परिजनों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



