बीरभूम के पुलिस अधिकारी की मुर्शिदाबाद में गिरफ्तारी, पुलिसकर्मियों से मारपीट और अस्पताल में हंगामे का आरोप

कोलकाता, 19 फरवरी (हि. स.)।मुर्शिदाबाद जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बीरभूम जिले के अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के ओसी आशरफुल शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों के साथ दुर्व्यवहार किया, पुलिस अधिकारियों से हाथापाई की और दो सिविक वॉलंटियर को बांस से पीटा।

जानकारी के अनुसार, आशरफुल शेख हाल ही में शादी के बाद छुट्टी लेकर अपने पैतृक घर मुर्शिदाबाद के लालबाग आए थे। मंगलवार रात उनकी मां की तबीयत बिगड़ने पर वह उन्हें इलाज के लिए कृष्णपुर ग्रामीण अस्पताल ले गए। वहां भर्ती कराने को लेकर डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों से उनकी बहस हो गई। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों और नर्सों के साथ गाली-गलौज की और हाथापाई भी की। अस्पताल कर्मियों का कहना है कि वह उस समय नशे में थे।

घटना की सूचना मिलते ही लालगोला थाने के ओसी अतनु हालदार और सब-इंस्पेक्टर कल्याण सिंह अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि आशरफुल शेख ने न सिर्फ उनसे बहस की बल्कि हाथापाई के दौरान ओसी अतनु हालदार का गला दबाने की कोशिश भी की। इस संघर्ष में सब-इंस्पेक्टर कल्याण सिंह के हाथ में चोट आई।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने आशरफुल शेख, उनकी पत्नी प्रियंका बीबी और परिवार के चार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ अस्पताल प्रशासन और पुलिस द्वारा दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। बीरभूम के पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने उन्हें निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार, आशरफुल शेख का यह पहला विवाद नहीं है। इससे पहले, कीर्णाहार थाने में ओसी रहते हुए उन पर एक व्यक्ति से डराकर एक लाख रुपये वसूलने का आरोप लगा था। बाद में उसने और 10 हजार रुपये भी लिए थे। इस मामले की शिकायत ‘दीदी के बोलो’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी की गई थी। इसके बाद उन्हें बीरभूम अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो में स्थानांतरित कर दिया गया था।

भगवानगोला के एसडीपीओ उत्तम गड़ाई ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कृष्णपुर ग्रामीण अस्पताल के डॉक्टर अरिंदम विश्वास ने कहा कि इलाज के दौरान मरीज के परिजनों ने उन पर हमला करने की कोशिश की और जब पुलिस पहुंची, तब भी स्थिति को संभालना मुश्किल हो गया।

फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर