एचआरडीए ने रुड़की क्षेत्र में पांच अवैध कॉलोनी व निर्माण कार्य किए ध्वस्त
- Admin Admin
- Feb 14, 2025

हरिद्वार, 14 फ़रवरी (हि.स.)। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने अनियमित व अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ एक अभियान चलाकर शुक्रवार को रुड़की तहसील अंतर्गत बेडपुर क्षेत्र,धनौरी रोड पर बिल्डरों की लगभग 63 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही पांच अनाधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव आशीष कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिन कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया, उनमें नदीम व शहजाद ने बेडपुर चौक के पास लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी, महकार ने बेडपुर, वेलकम गेस्ट हाउस के सामने लगभग 13 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी, हितबद्ध व्यक्ति ने धनौरी मार्ग बेडपुर में लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी, अनीश ने धनौरी मार्ग बेडपुर में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी तथा राव शहजाद ने बेडपुर चौक के पास लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत कॉलोनी शामिल हैं।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि प्राधिकरण ने नोटिस निर्गत करते हुए सभी संबंधितों को स्थल पर निर्माण व विकास कार्य को बंद करने के आदेश दिए गये थे। आदेशों के बावजूद स्थल पर निर्माण व विकास कार्य को नहीं रोका गया। ऐसे में पुलिस बल की सहायता से प्रभात कुमार अवर अभियंता के नेतृत्व में प्रधिकरण की टीम ने निर्माणाें को ध्वस्त कर दिया। आरोपित को भविष्य में बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य किये जाने पर आपराधिक कारवाई किये जाने की चेतावनी दी गयी है|
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला