जब तन स्वस्थ तो मन भी स्वस्थ रहता है : डॉ सीमा शाक्य
- Admin Admin
- Nov 30, 2024
-नीति और नियत स्पष्ट और सामाज हित मेंं हो तो सफलता अवश्य मिलती है : डॉ सुशील सिन्हा
प्रयागराज, 30 नवम्बर (हि.स.)। मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर की जन्म जयंती सप्ताह समारोह के अंतर्गत शनिवार को कुलभास्कर डिग्री कॉलेज में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा चयन आयोग की सदस्य डॉ सीमा शाक्य ने बच्चों की प्रस्तुति देख जीवन में निरंतर प्रगति करने का सूत्र बताया। कहा कि योग भी एक आवश्यक विषय है। जब तन स्वस्थ होता है तो मन भी स्वस्थ रहता है और सही दिशा में आपको आगे बढ़ाने में सहायता प्रदान करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा ने अपने मन की पीड़ा को व्यक्त करते हुए कहा कि जब मात्र 10 माह में इतना विकास हो सकता है तो पहले गुजरे सालों में क्यों नहीं हुआ। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इंसान की नियत और नीति दोनों स्पष्ट होनी चाहिए जो समाज हित में हो तो निश्चित ही ईश्वर उनकी झोली में सफलता देते हैं। जो सिर्फ अपने और अपने परिवार की प्रगति के लिए करते हैं, आगे चलकर उसके परिणाम गम्भीर होते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। जिसे ट्रस्ट के संस्थापक मुंशी काली प्रसाद ने 150 वर्ष पूर्व ही जानकर शिक्षा का दीप जलाया, जिसे हम तेजी से लेकर आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि काली प्रसाद ने समाज हित में अपना सब दान कर दिया, इससे भी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने स्थापना सप्ताह के अंतर्गत लगातार घोषणाएं करके विकास की गंगा को और तेजी से बढ़ाने की कड़ी में कुलभास्कर डिग्री कॉलेज में बड़ा सभागार एवं कुलभास्कर डिग्री कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने का भी संकल्प लिया।
इस अवसर पर कुलभास्कर डिग्री कॉलेज के दो एथलीट छात्र हर्ष श्रीवास्तव एवं अथर्व शुक्ला ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जो वर्तमान में राज्य भवन में पुरस्कार प्राप्त करने गए हुए हैं उनकी भी सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुलभास्कर डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्या गीतांजलि मौर्य, केपी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अनीता सक्सेना, प्रोफेसर डॉ ऋतुराज श्रीवास्तव, डॉ पवन पचौरी, डॉ राखी तथा ट्रस्ट के महामंत्री वीर कृष्ण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष योगेंद्र श्रीवास्तव, गोपी कृष्ण श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, सुधांशु श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव सहित प्रवीण श्रीवास्तव धन्नू भैया, गौरव श्रीवास्तव, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, विद्यालय के सभी शिक्षक तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र