नगर निगम हेरिटेज में दो दिन नहीं बनेंगे जन्म-मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र

जयपुर, 18 मार्च (हि.स.)। नगर निगम हेरिटेज के कार्यालयों में 20 और 21 मार्च को जन्म - मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र को लेकर काम नहीं होगा।

इस संबंध में हेरिटेज निगम रजिस्ट्रार विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि 20 मार्च से दो दिन तक भामाशाह स्टेट डेटा सेंटर पर पहचान पोर्टल को माइग्रेट किया जाएगा, इसलिए दो दिन तक जन्म मृत्यु पंजीयन शाखा में पूरी तरह से कामकाज ठप रहेगा। दरअसल 2013 से ही पुराने पोर्टल पर कार्य चल रहा था। ऐसे में कई बार पंजीयन कार्य में सर्वर रुक जाता था और आमजन को परेशानी उठानी पड़ती थी। भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर पर माइग्रेट होने के बाद आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर