बिश्वनाथ (असम), 24 दिसंबर (हि.स.)। बिश्वनाथ पुलिस ने एक अभियान चलाकर 11.58 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये है।
इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप है। यह अभियान पुलिस की उस मुहिम का हिस्सा है, जिसमें वह मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए काम कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश