गुवाहाटी, 26 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी के बाहरी इलाका सोनापुर थाना क्षेत्र के दन्दराई इलाके में संतरा के बागान में पर्यटकों के लिए बनाए गए कॉटेज में आग लगने की वजह से देखते ही देखते कॉटेज पूरी तरह जलकर राख हो गया।
असम-मेघालय सीमावर्ती इलाका दन्दराई में हाल ही में संतरा के किसानों द्वारा संतरा महोत्सव का आयोजन किया गया था। काति राहांग मालिकाधीन संतरा के बागान में देसी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कॉटेज बनाया गया था। जिसमें किसी ने आग लगा दी।
आग की वजह से पर्यटकों के लिए बनाया गया कॉटेज पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की वजह से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना के संबंध में काति राहांग द्वारा सोनापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दर्ज प्राथमिक के आधार पर मामले की जांच कर रही।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी