स्वचालित व्हील प्रोफाइल मापन प्रणाली को लेकर रेलवे और डीएमआरसी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने स्वचालित व्हील प्रोफाइल मापन प्रणाली (एडब्लूपीएमएस) की खरीद और स्थापना के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करके रोलिंग स्टॉक रखरखाव में स्वचालन और दक्षता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित रेल भवन में इस समझौते को औपचारिक रूप दिया गया।
रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एडब्लूपीएमएस एक उन्नत प्रणाली है जो ट्रेन के पहियों की प्रोफाइल को स्वचालित, गैर-संपर्क माप की अनुमति देती है, जिससे पहियों की ज्यामिति और घिसाव का वास्तविक समय पर आकलन सुनिश्चित होता है। लेजर स्कैनर और हाई-स्पीड कैमरों का उपयोग करते हुए यह प्रणाली बिना किसी मैनुअल हस्तक्षेप के सटीक और तेज माप प्रदान करती है। विचलन के मामले में स्वचालित अलर्ट समय पर सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे, जिससे सुरक्षा और परिचालन दक्षता दोनों में वृद्धि होगी।
एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान ट्रैक्शन और रोलिंग स्टॉक सदस्य बीएम अग्रवाल, अतिरिक्त सदस्य (उत्पादन इकाइयां) एसके पंकज, अतिरिक्त सदस्य (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) आशीष शर्मा और डीएमआरसी के निदेशक (व्यवसाय विकास) परमीत गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस साझेदारी के तहत डीएमआरसी रेलवे के लिए चार एडब्ल्यूपीएमएस इकाइयों की खरीद, आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग की जिम्मेदारी लेगी।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार