प्रदेश में खनन और नशा माफिया हावी, एसडीएम पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण : राजीव बिंदल

शिमला, 11 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश में बढ़ते खनन और नशा माफिया के प्रभाव को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के शासन में प्रदेश में खनन माफिया और चिट्टा माफिया पूरी तरह बेलगाम हो गया है। उन्होंने मंडी जिले में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) पर खनन माफिया द्वारा किए गए जानलेवा हमले को प्रदेश में माफिया राज का जीता-जागता उदाहरण करार दिया और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

डॉ. बिंदल ने मंगलवार को कहा कि यदि इलाके के सबसे बड़े अधिकारी जो स्वयं मजिस्ट्रेट हैं, उन पर खुलेआम पत्थरों, डंडों और बाउंसरों से हमला हो सकता है तो आम जनता कितनी सुरक्षित है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति केवल मंडी तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रदेश के हर जिले में माफिया अपने पैर पसार चुका है। विशेष रूप से बद्दी-बरोटीवाला इस अवैध खनन का केंद्र बन चुका है, जहां राजनीतिक संरक्षण प्राप्त माफिया इतने बेखौफ हो गए हैं कि बड़े अधिकारियों की भी बोलती बंद कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी हालात चिंताजनक हैं। ऊना, सिरमौर, कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में खनन, शराब और चिट्टा माफिया का आतंक साफ देखा जा सकता है। डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि आए दिन प्रदेश में इन माफियाओं के गुर्गों द्वारा खुलेआम गोलियां चलाई जा रही हैं। पुलिसकर्मियों, वन विभाग के अधिकारियों और माइनिंग गार्डों पर हमले आम हो गए हैं, लेकिन सरकार और मुख्यमंत्री इन घटनाओं पर मौन साधे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिट्टे का बढ़ता प्रचलन हमारी युवा पीढ़ी को बर्बादी की ओर धकेल रहा है, जबकि अवैध खनन पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। कानून-व्यवस्था की हालत इतनी खराब हो गई है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और प्रशासन लाचार नजर आ रहा है।

डॉ. बिंदल ने प्रदेश सरकार से मांग की कि अवैध खनन और नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि प्रदेश को इस बढ़ते खतरे से बचाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर