निकाय चुनाव : भाजपा ने 22 बागी व उनके समर्थकों को किया 6 साल के लिए बाहर

हरिद्वार, 13 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार नगरनिगम, शिवालिकनगर और लक्सर नगरपालिका में भाजपा ने अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे अथवा उनका समर्थन कर रहे 22 कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

जिला अध्यक्ष संदीप गोयल की संस्तुति के आधार पर पार्टी ने अनुशासन हीनता के चलते 6 साल के लिए इन कार्यकर्ताओं को भाजपा से बाहर किया है।

हरिद्वार नगर निगम में 10 बागी अलग अलग वार्ड से भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है, जिसमे कई पूर्व पार्षद भी है। इन दस लोगों में अनिल मिश्रा, वार्ड नंबर 19 से दीपक टंडन, वार्ड नंबर 16 से बाबू सिंह, वार्ड नंबर29 से हिमांशु ओर 31 से राधे कृष्ण शर्मा शामिल हैं। वार्ड32 से गौरव भाटिया, विक्की व विपिन गुप्ता वार्ड 38 से, शिवम वार्ड 49 से, तथा वार्ड 56 से आशीष चौधरी को भाजपा से बाहर किया गया है।

शिवालिकनगर नगर पालिका क्षेत्र में चंद्रभान वार्ड 6 से, वार्ड 7 से अमरदीप, वार्ड 8 से सीमा चौधरी, सोनिया अरोड़ा वार्ड 11 से जबकि वार्ड 13 से सुनील कौशिक और दीपक नौटियाल पर भाजपा ने कार्यवाही की है। लक्सर नगर पालिका क्षेत्र में सुरेश वार्ड नम्बर 2 से ,वार्ड नम्बर 3 से अजय वर्मा और हरि भारद्वाज, विजेंद्र पांचाल वार्ड नम्बर 4 से, मगता हसन वार्ड नम्बर 8 से जबकि वार्ड 10 से सचिन मित्तल पर कार्यवाही की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर